शीतकालीन ओलंपिक खेलों में प्रतिनिधि मंडल भेजेगा उत्तर कोरिया

North Korea to send team to Winter Olympic Games

प्रश्न-शीतकालीन ओलंपिक, 2018 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) दक्षिण कोरिया
(d) रूस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2018 को उत्तर कोरिया द्वारा अगले महीने दक्षिण कोरिया में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अपना खेल प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय किया गया।
  • दोनों देशों के मध्य दोनों देशों की सीमा पर सेना रहित क्षेत्र पानमुनजोम गांव में 2 वर्ष बाद बैठक हुई जहां बैठक के बाद उक्त निर्णय लिया गया।
  • बैठक के बाद उत्तर कोरिया द्वारा शीतकालीन खेलों में उच्च स्तरीय शिष्टमंडल (जिसमें खिलाड़ी, खेलप्रेमी, कलाकार, प्रेक्षक और पत्रकार शामिल) भेजने का फैसला किया गया।
  • दक्षिण कोरिया अगले माह अपने देश में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में उत्तर कोरिया के लोगों को वहां जाने पर लगी पाबंदी को अस्थायी रूप से हटाने पर विचार करेगा।
  • ज्ञातव्य है कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु और मिसाइल परीक्षणों के उपरांत दक्षिण कोरिया ने उसके अधिकारियों को अपने यहां आने पर एकतरफा प्रतिबंध लगा दिया था।
  • उल्लेखनीय है कि शीतकालीन ओलंपिक, 2018 का आयेाजन 9-25 फरवरी, 2018 के मध्य दक्षिण कोरिया (प्योंगचांग शहर) में किया जाएगा।
  • यह 23वां शीतकालीन ओलंपिक होगा।
  • इस बैठक के दौरान दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ सैन्य वार्ता और परिवारों को आपस में मिलाने का भी प्रस्ताव रखा।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-asia-42600550
https://www.washingtonpost.com/world/north-korea-agrees-to-send-athletes-to-winter-olympics-south-says/2018/01/09/56407aa8-f4a9-11e7-9af7-a50bc3300042_story.html?utm_term=.7040804b7fae