शिक्षा नियामक और निगरानी आयोग विधेयक, 2019

Education Regulatory and Monitoring Commission Bill,2019
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य विधानसभा और निगरानी आयोग विधेयक, द्वारा शिक्षा नियामक, 2019 पारित किया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 जुलाई, 2019 को आंध्र प्रदेश विधानसभा द्वारा ‘शिक्षा नियामक और निगरानी आयोग विधेयक, 2019’ पारित   किया गया।
  • विधेयक के माध्यम से शिक्षा नियामक और निगरानी आयोग का गठन किया जाएगा।
  • आयोग का अध्यक्ष उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश होगा और इसके 11 सदस्य होंगे, जो राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद होंगे।
  • यह आयोग आंध्र प्रदेश राज्य में शिक्षण संस्थानों में प्रवेश एवं शिक्षण प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/andhra-pradesh-assembly-passes-education-regulatory-and-monitoring-commission-bill-119072901706_1.html

http://www.newindianexpress.com/states/andhra-pradesh/2019/jul/28/commission-will-end-irregularities-in-school-education-says-andhra-pradesh-government-2010601.html

https://www.aninews.in/news/national/general-news/andhra-pradesh-assembly-passes-education-regulatory-and-monitoring-commission-bill20190729222457/