वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2018

Global Talent Competitiveness Index

प्रश्न-हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2018 में भारत का कौन-सा स्थान रहा?
(a)  80वां
(b)  75वां
(c)  92वां
(d)  81वां
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 जनवरी, 2018 को ‘वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (Global Talent Competitiveness Index)-2018 का प्रकाशन दावोस, स्विट्जरलैंड में किया गया।
  • इस सूचकांक का प्रकाशन ‘इनसीड’ (INSEAD) बिजनेस स्कूल द्वारा एडिको ग्रुप (Adecco Group) और टाटा कम्युनिकेशंस के सहयोग से किया गया।
  • इस वर्ष के सूचकांक का विषय (Theme) (Diversity for Competitiveness) था।
  • इस सूचकांक में 119 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचंकाक में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं-  स्विट्जरलैंड, 2. सिंगापुर, 3. अमेरिका, 4. नार्वे तथा 5. स्वीडन।
  • इस सूचकांक में निम्न स्थान प्राप्त करने वाले देश हैं-
  • 119- यमन, 118 – मेडागास्कर, 117- मोजांबिक, 116- नेपाल तथा 115- जिम्बाब्वे।
  • इस सूचकांक में भारत 81वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि गतवर्ष भारत 92वें पायदान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 82वां, भूटान को 91वां, पाकिस्तान को 109 वां तथा बांग्लादेश को 114वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ब्रिक्स देशों में चीन 43वें, रूस 53वें, दक्षिण अफ्रीका 63वें तथा ब्राजील 73वें स्थान पर रहे।

संबंधित लिंक
https://www.insead.edu/sites/default/files/assets/dept/globalindices/docs/GTCI-2018-report.pdf
https://www.tatacommunications.com/press-release/2018-global-talent-competitiveness-index/