विस्फोटक जांच पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला, 2018

प्रश्न-2018 विस्फोटक जांच पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) बंगलुरू
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-15 दिसंबर, 2018 के मध्य ‘विस्फोटक जांच पर पहली राष्ट्रीय कार्यशाला’ (First National Workshop on Explosives Detection) का आयोजन ‘उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोशाला’ (High Energy Materials Research Laboratory) पुणे, महाराष्ट्र में किया गया।
  • इस कार्यक्रम में विभिन्न डी आरडी ओ प्रयोगशालाओं, सेना, सीआरपीएफ, पुलिस, अकादमिक संस्थानों, उद्योग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/pune/national-workshop-on-explosive-detection-commences-in-pune/articleshow/67096453.cms