विश्व मानवतावादी दिवस

World Humanitarian Day 2016

प्रश्न-‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (World Humanitarian Day) कब मनाया जाता है?
(a) 20 अगस्त
(b) 18 अगस्त
(c) 16 अगस्त
(d) 19 अगस्त
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2016 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (World Humanitarian Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2016 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘एक मानवता’ (One Humanity) था।
  • यह दिवस उन लोगों की स्मृतियों में मनाया जाता है। जिन्होंने मानवीय उद्देश्यों के कारण दूसरों की सहायता हेतु अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस वर्ष 2003 में संयुक्त राष्ट्र के बगदाद (इराक) स्थित मुख्यालय पर हुए हमले की वर्षगांठ के रूप में मानने हेतु प्रारंभ किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/en/events/humanitarianday/
https://worldhumanitarianday.org/
http://www.unocha.org/whd2016