विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की पहली महिला एथलीट

girl from Pratapgarh won gold medal in world police games china
प्रश्न-हाल ही में संपन्न विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश की पहली महिला एथलीट कौन हैं?
(a) ज्योति खंडेलवाल
(b) सीमा ठाकुर
(c) नंदिता जायसवाल
(d) खुशबू गुप्ता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को चीन के चेंगडू शहर में हो रहे विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में एथलीट खुशबू गुप्ता ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा 11 मिनट, 44.34 सेकंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
  • खुशबू ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया।
  • इससे पूर्व 12 अगस्त, 2019 को खुशबू ने इन्हीं खेलों में 5000 मीटर क्रास कंट्री दौड़ 21 मिनट में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता था।
  • इस तरह खुशबू ने विश्व पुलिस गेम्स में गोल्डेन डबल पूरा किया।
  • लखनऊ खेल छात्रावास की पूर्व एथलीट खुशबू विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में हिस्सा लेने वाली उत्तर प्रदेश की पहली महिला एथलीट हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.chengdu2019wpfgresults.com

https://m.dailyhunt.in/news/nepal/hindi/24ghante+online-epaper-ghante/khushabu+gupta+ne+vishv+pulis+ev+phayar+gems+me+shanadar+pradarshan+karate+5+kilomitar+krasakantri+me+svarn+padak+jita-newsid-130770888

https://www.livehindustan.com/sports/story-girl-from-pratapgarh-won-the-gold-medal-in-the-world-police-games-2689353.html