विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस

March 1 2019 observed as World civil defence day

प्रश्न-प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस की शुरुआत निम्न में से किस वर्ष से हुई थी?
(a) वर्ष 1980
(b) वर्ष 1990
(c) वर्ष 2000
(d) वर्ष 2020
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • प्रत्येक वर्ष 1 मार्च को विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है।
  • विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस नागरिक सुरक्षा के महत्व की ओर ध्यान आकर्षित करने और आपदाओं से लड़ने वालों के प्रयासों और बलिदानों को शृद्वांजलि देने के लिए मनाया जाता है।
  • वर्ष 1990 में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संगठन (International Civil Defence organization) महासभा द्वारा विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस के मनाने की शुरुआत की गई थी।
  • यह उस दिन को याद करता है, जब 1972 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन संविधान एक अंतर-सरकारी संगठन के रूप में लागू हुआ।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1931 में अंतरराष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन फ्रेंच जनरल सर्जन जार्ज सेंट पॉल द्वारा स्थापित किया गया था।
  • जून, 1935 में फ्रेंच संसद द्वारा इस संगठन को मान्यता मिली तथा वर्ष 1972 में अंतर-सरकारी संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त हुई।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.fresherslive.com/current-affairs/articles/march-1-2019-observed-as-world-civil-defence-day-18459

http://icdo.org/newslist/celebration-of-the-world-civil-defence-day-2020-in-saudi-arabia.html