विश्व ट्रामा (आघात) दिवस

World Trauma Day

प्रश्न-विश्व आघात दिवस (World Trauma Day) कब मनाया जाता है?
(a) 20 अक्टूबर
(b) 17 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 22 अक्टूबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व ट्रामा (आघात) दिवस’ (World Trauma Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस जीवन को सबसे नाजुक क्षणों के दौरान बचाने और सुरक्षा के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने तथा आघात से होने वाली मृत्यु से बचने की तैयारी एवं महत्वपूर्ण उपायों को अपनाने के लिए मनाया जाता है।
  • (W.H.O.) के अनुसार, विश्व भर में मृत्यु एवं विकलांगता का प्रमुख कारण आघात है।




  • ‘आघात’ का मतलब ‘किसी भी तरह की शारीरिक एवं मानसिक चोट हो सकती है।’
  • उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्ड स्ट्रोक डे’ (World Stroke Day) प्रत्येक वर्ष 29 अक्टूबर को मनाया जाता है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.gov.za/world-trauma-day-1
https://www.nhp.gov.in/World-Trauma-Day_pg