विश्व के सबसे प्रदूषित शहर

Latest air pollution data ranks world’s cities worst to best

प्रश्न-‘आई. क्यू एयर’ विजुअल एवं ग्रीनपीस (Greenpeace) की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के शीर्ष-10 प्रदूषित शहरों में भारत के कितने शहर शामिल हैं?
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 5
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में (IQAir -AirVisual) और ‘Greenpeace’ ने विश्व के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की।
  • विश्व के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में भारत के 7 शहर शामिल हैं।
  • विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में गुरुग्राम (हरियाणा) शीर्ष पर है।
  • शीर्ष 5 में पाकिस्तान के फैसलाबाद (तीसरा स्थान) के अलावा 4 शहर भारत के ही हैं।
  • प्रदूषण आकलन पीएम 2.5 कणों के आधार पर किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि पीएम 2.5 (P.M. 2.5) कण अत्यंत महीन होते हैं और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • भारत दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। दुनिया के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के 22 शहर हैं।
  • जबकि चीन के 5, पाकिस्तान के दो और बांग्लादेश का एक शहर है।
  • विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार प्रदूषण की वजह से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 8.5% का नुकसान हुआ है।
  • जबकि प्रदूषण का स्तर कम करने में चीन को खासी कामयाबी मिली है।
  • चीन में 2017 की तुलना में 2018 में प्रदूषण के स्तर में 12% की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के शीर्ष दस प्रदूषित शहर क्रमानुसार हैं-
  • गुरुग्राम (135.8) गाजियाबाद (135.2) फैसलाबाद (पाकिस्तान) (130.4)
  • फरीदाबाद (129.1) भिवाड़ी (125.4) नोएडा (123.6) पटना (119.7) होतान (चीन) (116.0) लखनऊ (115.7) लाहौर (114.9)।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.airvisual.com/world-most-polluted-cities

https://www.greenpeace.org/india/en/issues/3489/india-release_latest-air-pollution-data-ranks-worlds-cities-worst-to-best/