विश्व आर्द्रभूमि दिवस

World Wetlands Day

प्रश्न-2 फरवरी‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया गया। इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) आर्द्रभूमि और जल
(b) आर्द्रभूमि और जलवायु परिवर्तन
(c) सतत पोषणीय विकास के लिए आद्रभूमि
(d) पर्यावरण संरक्षण के लिए आर्द्रभूमि
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी‚ 2021 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ (World Wetland Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2021 में इस दिवस का मुख्य विषय है- ‘आर्दभूमि और जल’ (Wetlands and Water)।
  • उद्देश्य – आर्द्रभूमियों के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करना एवं इस बारे में सकारात्मक और स्वीकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करना है।
  • ज्ञातव्य है कि 2 फरवरी‚ 1971 को विश्व के अंतरराष्ट्रीय महत्व के आर्द्रभूमियों (Wetlands) के संरक्षण के लिए ‘रामसर कन्वेंशन’ ईरान के शहर रामसर में हस्ताक्षर हुए थे।
  • यह दिवस वर्ष 1997 से प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि नमी या दलदली भूमि वाले क्षेत्र को आर्द्रभूमि या वेटलैंड कहा जाता है।
  • आर्द्रभूमि को भूदृश्य के गुर्दे (Kidneys of the land space) भी कहा जाता है।
  • वर्तमान में देश में कुल 42 रामसर आर्द्रभूमि स्थल चिह्नित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://whc.unesco.org/en/news/2245