विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस

World Day For International Justice 2020

प्रश्न-‘विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 जुलाई
(b) 17 जुलाई
(c) 15 जुलाई
(d) 20 जुलाई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2020 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस’ (World Day for International Justice) मनाया गया।
  • यह दिवस अंतरराष्ट्रीय न्याय की सुदृढ़ व्यवस्था को मान्यता देने और पीड़ितों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई, 1998 को अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल न्यायालय (ICC) की संस्थापक संधि और रोम संविधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है।
  • जो लोगों को नसंहार, मानवता के विरूद्ध अपराध, युद्ध अपराधों आक्रामकता के अपराध से बचाने की कोशिश करता है।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के बारे में
  • स्थापना (कार्य प्रारंभ करने की तिथि)-1 जुलाई, 2002
  • मुख्यालय-द हेग, नीदरलैंड्स
  • वर्तमान अध्यक्ष -चिली इबोए-ओसुजी (Chile Eboe-Osuji)

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.india.com/festivals-events/world-day-for-international-justice-2020-history-and-significance-of-the-day-4087353/

https://www.awarenessdays.com/awareness-days-calendar/world-day-for-international-justice-2020/