विशाखापट्टनम मेट्रो रेल परियोजना

प्रश्न-हाल ही में कोरिया एक्जिम बैंक ने आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम मेट्रो रेल परियोजना हेतु कितना ऋण देने का निर्णय लिया?
(a) रू. 400 करोड़
(b) रू. 1000 करोड़
(c) रू. 3300 करोड़
(d) रू. 4100 करोड़
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019, कोरिया एक्जिम बैंक (KEXIM) ने आंध्र प्रदेश की विशाखापट्टनम मेट्रो रेल परियोजना हेतु रू. 4100 करोड़ का ऋण देने का निर्णय लिया है।
  • प्रारम्भिक योजना के तहत विशाखापट्टनम मेंट्रो रेल की कुल लंबाई 27 किमी. (विजयवाड़ा शहर तक) तक विस्तारित करने की थी।
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने इसे विस्तारित करके 85 किमी. (अमरावती शहर तक) करने का निर्णय लिया है।
  • संशोधित विशाखापट्टनम मेट्रो रेल परियोजना पर कुल रू. 17000 करोड़ से अधिक लागत आने की संभावना है।
  • वर्तमान में इस परियोजना का वित्तपोषण जर्मनी के बैक के.एफ.डब्ल्यू (KFW)तथा फ्रेंच डेवलपमेंट बैंक ए.एफ.डी. (AFD) द्वारा किया जा रहा है।

लेखक- गजेन्द्र प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ians/korea-exim-bank-to-give-rs-4-100-cr-loan-for-vizag-metro-119030601156_1.html
https://www.thehindu.com/news/national/andhra-pradesh/korean-exim-bank-offers-to-give-4100-cr-loan-for-vizag-metro/article26450528.ece