वाईएसआर रायथु भरोसा-पीएम किसान योजना

प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने नेल्लोर जिले के काकातुरु (Kakaturu) गांव में वाईएसआर रायथु भरोसा-पीएम किसान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को प्रतिवर्ष कितनी राशि इनपुट सब्सिडी के रूप में प्रदान करेगी?
(a) 15,500 रुपये
(b) 14,500 रुपये
(c) 13,500 रुपये
(d) 12,500 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने नेल्लोर जिले के काकातुरु (Kakaturu) गांव में वाईएसआर रायथु भरोसा-पीएम किसान योजना का शुभारंभ किया।
  • इस येाजना के तहत आंध्र प्रदेश सरकार राज्य के सभी पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 13,500 रुपये की इनपुट सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • 13500 रुपये की राशि किसानों को तीन किस्तों में प्रदान करेगी।
  • राज्य सरकार खरीफ सीजन शुरू होने से पहले प्रत्येक किसान को 7500 रुपये, कटाई के समय और रबी सीजन की शुरुआत से पूर्व (अक्टूबर माह में) 4000 रुपये और संक्रांति त्योहार के समय (जनवरी माह में) अंतिम किश्त के रूप में 2000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत राशि पट्टेदार किसानों को भी प्रदान की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/national/ap-cm-to-launch-ysr-rythu-bharosa-pm-kisan-yojana-on-oct-15/article29680817.ece

https://www.thenewsminute.com/article/jagan-launches-farmer-incentive-scheme-ysr-rythu-bharosa-pm-kisan-yojana-110571