वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट-2019

प्रश्न-4-6 नवंबर, 2019 के मध्य ट्रैवल मार्केट’ (WTM) कहां आयोजित हुआ?
(a) पेरिस
(b) लंदन
(c) हांगकांग
(d) सिंगापुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4-6 नवंबर, 2019 के मध्य वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (WTM: World Travel Market) लंदन (ब्रिटेन) में आयोजित किया गया।
  • इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने भाग लिया।
  • WTM-2019 में इंडिया पवेलियन की थीम-‘अतुल्य भारत-अतुल्य भारत को जनें’ रही।
  • इस पवेलियन में भारत के विभिन्न पर्यटन अवयवों को प्रदर्शित करने के अलावा इस वर्ष महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि WTM विश्वभर के यात्रा एवं पर्यटन उद्योग के लिए एक ऐसी अनूठी प्रदर्शनी है जो अब विश्व की सबसे बड़ी प्रदर्शनी के रूप में विकसित हो चुकी है।
  • इसमें लगभग 128 देशों एवं क्षेत्रों के 5,000 से भी अधिक प्रदर्शकों तथा 51,000 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

लेखक-विजय प्रताप सिंह
https://london.wtm.com/
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194272