लंच के पूर्व शतक पूरा करने वाला पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी

Ind vs Afg cricket Test

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय बल्लेबाज ने भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में लंच से पूर्व शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया?
(a) मुरली विजय
(b) शिखर धवन
(c) अंजिक्य राहणे
(d) हार्दिक पांड्या
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून, 2018 को बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने लंच से पूर्व शतक (104 रन) बनाए।
  • उन्होंने इस पारी में कुल 107 रन बनाए।
  • इस प्रकार वह मैच के पहले दिन लंच से पूर्व शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
  • धवन से पूर्व भारत की ओर से पहले दिन लंच से पूर्व सर्वाधिक रन (99) का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था।
  • यह रन सहवाग ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध वर्ष 2006 में बनाए थे।
  • यह रिकॉर्ड बनाकर धवन उस विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए जिस क्लब में ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर ने वर्ष 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनेचेस्टर में पहले दिन लंच से पूर्व नाबाद 103 रन बनाकर हासिल की थी।
  • ऑस्ट्रेलिया के चार्ली मैकार्टनी ने वर्ष 1926 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स में नाबाद 112 रन बनाए थे।
  • ब्रैडमैन इस सूची में शामिल ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।
  • उन्होंने वर्ष 1930 में इंग्लैंड के विरुद्ध लीड्स में लंच से पूर्व 105 रन बनाए और अपनी इस पारी में 334 रन बनाया था।
  • वर्ष 2016-2017 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे।

संबंधित लिंक…
http://stats.espncricinfo.com/wi/content/records/283003.html
https://www.thehindu.com/sport/cricket/dhawan-is-first-indian-to-score-century-before-lunch/article24160523.ece
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/23787837/first-indian-score-century-lunch-first-day-test
https://sports.ndtv.com/cricket/india-vs-afghanistan-one-off-test-shikhar-dhawan-hammers-century-before-lunch-1867350