रैनीवैल आधारित पेयजल संवर्धन योजना

drinking water supply scheme in 84 villages of Prithala & Palwal Block of Faridabad today

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा रैनीवैल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास किया गया?
(a) हरियाणा
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2017 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पृथला व पलवल हलके के दुधौला गांव मंं रैनीवैल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास किया।
  • परियोजना की लागत राशि 185 करोड़ रुपये है।
  • इस पेयजल योजना के कार्य की पूर्णता अवधि 2 वर्ष है।
  • इसका उद्देश्य राज्य के 84 गांवों में पर्याप्त पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
  • इस योजना के तहत उक्त गांवों में प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति 70 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/hindirelease.aspx?relid=8023
https://twitter.com/cmohry/status/856496796096450567
http://www.jagran.com/haryana/palwal-15912532.html
http://www.bhaskar.com/news/HAR-FAR-OMC-84-villages-will-get-sweet-water-5582005-NOR.html