राष्ट्रीय महत्व के लिए स्कोच पुरस्कार, 2018

Skoch Award for National Significance

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में किस मंत्रालय को राष्ट्रीय महत्व के लिए स्कोच पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
(c) रेल मंत्रालय
(d) विद्युत मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को राष्ट्रीय महत्व के लिए स्कोच पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • मंत्रालय को यह पुरस्कार देश में लगभग 73 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि कुल स्थापित क्षमता 21 प्रतिशत के साथ एक वर्ष के भीतर नवीकरणीय ऊर्जा ने देश में एक बिलियन इकाई विद्युत प्रदान करने का काम किया है।
  • वर्तमान में, विश्व में स्थापित कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में, भारत पवन ऊर्जा क्षमता में विश्व में चौथे तथा सौर ऊर्जा क्षमता में विश्व में पांचवें स्थान पर है।
  • भारत ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

संबंधित लिंक…

https://www.solarquarter.com/index.php/resources/104-news/web-in-india/india-2/15612-ministry-of-new-and-renewable-energy-conferred-skoch-award-for-national-significance