राष्ट्रीय मतदाता दिवस

President of India Graces National Voters’ Day Celebrations

प्रश्न-25 जनवरी, 2019 को देश भर में ‘9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) सुगम निर्वाचन
(b) लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी
(c) कोई मतदाता न छूटे
(d) युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2019 को देश भर में 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘‘कोई मतदाता ने छूटे’’ (No Voter to be left behind) था।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस (वर्ष 1950 में स्थापित) के अवसर पर इस दिवस का शुभारंभ किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=187765
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/national-voters-day-2019-why-participate-country-election-process/story/313565.html