राष्ट्रीय मतदाता दिवस

National Voters’ Day

प्रश्न-25 जनवरी, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया गया। इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a)  सरल पंजीकरण, सरल सुधार
(b) सुगम निर्वाचन
(c)  लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी
(d) युवा और भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जनवरी, 2018 को देश भर में 8वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ (National Voters Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-‘सुगम निर्वाचन’ (Accessible Elections) है।
  • इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा लोगों को ‘मतदाता दिवस’ की शपथ दिलाई गई।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में 25 जनवरी को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस (वर्ष 1950 में स्थापित) के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस दिवस का शुभारंभ किया था।
  • इस अवसर पर भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया कंपनी ‘फेसबुक’ के साथ मिलकर 18 साल या उससे अधिक उम्र के यूजर्स के लिए ‘टेक ए प्लेज’ नामक अभियान की शुरूआत की है जिसकी सहायता से वह मतदाता दिवस हेतु शपथ ले सकते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1517538
https://www.hindustantimes.com/tech/national-voters-day-facebook-launches-take-the-pledge-feature-on-its-platform/story-tcPGQIFxgotapIBVQGtgUP.html