राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना

NDMP review workshop

प्रश्न-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना की शुरूआत किस समय की थी?
(a) जून, 2014
(b) जुलाई, 2015
(c) मई, 2015
(d) जून, 2016
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12-13 अप्रैल, 2017 तक नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना (NPMP) की समीक्षा हेतु सलाहकार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • इस कार्यशाला का उद्घाटन गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने किया।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया गया।
  • इस कार्यशाला में सभी हितधारकों ने योजना पर विचार-विमर्श किया और उसमें सुधार हेतु सुझाव दिया।
  • ध्यातव्य है कि जून 2016 में पहले राष्ट्रीय प्रबंधन योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
  • इस योजना का लक्ष्य भारत को आपदा का सामना करने हेतु सक्षम बनाना और जान-माल की हानि को न्यूनतम करना है।
  • हाल ही में भारत ने इस राष्ट्रीय योजना को सेनडाई फ्रेमवर्क से जोड़ा है।
  • इस फ्रेमवर्क को मार्च, 2015 में जापान के सेनडाई में आयोजित आपदा जोखिम कटौती पर तीसरे संयुक्त राष्ट्र विश्व सम्मेलन में अपनाया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत पूरे देश में आपदा प्रबंधन हेतु एक खाका तैयार किया जाएगा।
  • इसके कार्यान्वयन हेतु पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय और सभी सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों सिविल सोसाइटी और कमजोर समुदाय को सम्मिलित किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://ndma.gov.in/en/news/1566-press-release-ndma-to-review-national-disaster-management-plan.htm
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161022
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60442
http://pib.nic.in/newsite/MBEREL.aspx?relid=160911
https://twitter.com/PIB_India/status/852075963106119680