राज्य सरकारों और वस्त्र मंत्रालय में समझौता

16 State Governments Sign MoU with Textiles Ministry to Impart Skill Training to Workers
प्रश्न-16 अगस्त, 2019 को कितनी राज्य सरकारों और वस्त्र मंत्रालय के बीच समर्थ (वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए योजना) योजना को बढ़ावा देने के लिए समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) 12
(b) 16
(c) 18
(d) 20
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को 16 राज्य सरकारों और वस्त्र मंत्रालय के बीच समर्थ (वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना) योजना को बढ़ावा देने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • प्रारंभ में इस योजना के कार्यान्वयन हेतु मंत्रालय ने राज्य सरकारों द्वारा नामित एजेंसियों को 3.5 लाख अधिक लक्ष्य आवंटित किए हैं।
  • प्रशिक्षणोपरांत इन लाभार्थियों को वस्त्र से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
  • कार्यक्रम के अंतर्गत कताई, बुनाई के अलावा वस्त्र क्षेत्र की संपूर्ण मूल्य शृंखला को कवर किया जाएगा है।
  • आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडल समिति ने वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक एक नई कौशल विकास योजना ‘समर्थ’ वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए योजना (SCBTS) को मंजूरी प्रदान की थी।
  • इस योजना का लक्ष्य 1300 करोड़ रुपये के अनुमानित परिव्यय के साथ कताई और बुनाई को छोड़कर वस्त्र की पूरी शृंखला में वर्ष 2020 तक 10 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उनका कौशल विकास करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192628

https://www.india.gov.in/hi/news_lists?a37216420