योनेक्स-सनराइज हांगकांग ओपन, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स-सनराइज हांगकांग ओपन, 2018 के पुरुष एकल और महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) सोन वान हो और नोजोमी ओकुहारा
(b) केंटा निशिमोतो और रातचानोक इंतानोन
(c) केंटा मोमोता और कैरोलिना मारिन
(d) चोउ तिएन चेन और झांग बिवेन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स-सनराइज हांगकांग ओपन, 2018 कोलून, हांगकांग में संपन्न। (13-18 नवंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल
  • विजेता-वान हो सोन (दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-केंटा निशिमोतो (जापान)
    महिला एकल
  • विजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • उपविजेता-रातचानोक इंतानोन (थाईलैंड)
    पुरुष युगल
  • विजेता-मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-ताकेशी कामूरा और केइगो सोनोदा (दोनों जापान)
    महिला युगल
  • विजेता-युकी फुकुशिमा और सायका हिरोता (दोनों जापान)
  • उपविजेता-ली सो ही और शिन सियुंग चान (दोनों दक्षिण कोरिया)
    मिश्रित युगल
  • विजेता-युता वातानाबे और अरिसा हिगाशिनो (दोनों जापान)
  • उपविजेता-लीन यांग और ह्सु या चिंग (दोनों ताइवान)

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3337/yonex-sunrise-hong-kong-open-2018/results/podium