योनेक्स चीनी ताइपे ओपन, 2019

YONEX CHINESE TAIPEI OPEN 2019
प्रश्न-BWF वर्ल्ड टूर सत्र, 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स चीनी ताइपे ओपन, 2019 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) हेओक्वांग-ही
(b) चोउ तिएन-चेन
(c) वांग त्जु-वेई
(d) वांग ची-लिन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • BWF वर्ल्ड टूर सत्र, 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स चीनी ताइपे ओपन, 2019 , 3 सितंबर, से 8 सितंबर, 2019 के मध्य चीनी ताइपे में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-चोउ तिएन-चेन (चीनी ताइपे)
  • उपविजेता-हेओ क्वांग-ही (दक्षिण कोरिया)
  • महिला एकल
  • विजेता-सुंग जी ह्यून (दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-मिशेल ली (कनाडा)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-गोह वी शेम और तान वी किओंग (दोनों मलेशिया)
  • उपविजेता-चोई सोई गियू और सीओ सीयुंग जेई (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • महिला युगल
  • विजेता-जोंगकोल्फन कितिथ राकुल और राविंडा प्रजोंगजई (दोनों थाईलैंड)
  • उपविजेता-किम सो-यिओंग और कांग ही-योंग (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-तांग चुन मैन और त्से यिंग सुएट (दोनों हांगकांग)
  • उपविजेता-सीओ सीयुंग जई और चाई यू जुंग (दोनों दक्षिण कोरिया)

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3362/yonex-chinese-taipei-open-2019/results/draw/xd