योग के संवर्धन और विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2019

प्रश्न-30 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत राष्ट्रीय श्रेणी में किसे योग के संवर्धन और विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2019’ प्रदान किया?
(a) स्वामी राजर्षि मुनि
(b) एंटाइत्ता रोजी
(c) राजीव कुमार
(d) उन्नीकृष्णन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 30 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘योग के संवर्धन और विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2019’ के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।
  • वर्ष 2019 के विजेता हैं-

(i) व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में लाइफ मिशन, गुजरात के स्वामी राजर्षि मुनि को।

(ii) व्यक्तिगत-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इटली की एंटोनिता रोजी को।

(iii) संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में बिहार स्कूल ऑफ योग, मुंगेर को।

(iv) संगठन-अंतरराष्ट्रीय वर्ग में जापान योग निकेतन, जापान को।

  • इसके अलावा इस कार्यक्रम में वर्ष 2018 के दो विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किया गया। जो इस प्रकार हैं-

(i) व्यक्तिगत-राष्ट्रीय वर्ग में विश्वास मांडलिक को

(ii) संगठन-राष्ट्रीय वर्ग में योग संस्थान, मुंबई को।

  • ज्ञातव्य है कि इस पुरस्कार की स्थापना और घोषणा 21 जून, 2016 को दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई थी।
  • तब से यह पुरस्कार इस क्षेत्र में योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों को दिया जाता है।
  • इस पुरस्कार के तहत विजेता को 25 लाख रुपये नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1583685