योगेश गौड़

Veteran Lyricist Yogesh Gaur Dies

प्रश्न- 29 मई 2020 को योगेश गौड़ का निधन हो गया। वह थे-
(a) चित्रकार
(b) इतिहासकार
(c) गीतकार
(d) वास्तुकार
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई 2020 को प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक योगेश गौड़ का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
  • उन्होंने फिल्म आनंद (वर्ष 1971) के हिट गानों “कहीं दूर जब दिन ढल जाए” और “जिंदगी कैसी है पहेली” के बोल लिखे।
  • गीतकार के रूप में उन्होंने मिली, छोटी सी बात, बातों बातों में, मंजिल, रजनीगंधा, बेवफा सनम जैसी कई और फिल्मों के लिए गीत लिखे।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.ndtv.com/entertainment/veteran-lyricist-yogesh-gaur-dies-lata-mangeshkar-pays-tribute-2237649
https://en.wikipedia.org/wiki/Yogesh_(lyricist)