यूपीएससी द्वारा समझौता

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और किस देश के सिविल सर्विस काउंसिल के बीच समझौता-ज्ञापन को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की?
(a) म्यांमार
(b) दक्षिण कोरिया
(c) नामिबिया
(d) मंगोलिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और मंगोलिया के सिविल सर्विस काउंसिल (सीएससीएम) के बीच समझौता-ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौता-ज्ञापन से यूपीएससी और सीएससीएम के मध्य मौजूदा संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे।
  • इससे भर्ती के क्षेत्र में दोनों पक्ष अनुभव और विशेषज्ञता को साझा कर सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1567983