यश भारती सम्मान वर्ष 2015-16

Yash Bharti award 2015-16

प्रश्न-यश भारती एवं उ.प्र. के पद्म सम्मान से अलंकृत महानुभावों को प्रदेश सरकार द्वारा कितनी राशि प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है?
(a) 20 हजार
(b) 30 हजार
(c) 40 हजार
(d) 50 हजार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2016 को उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के 46 यशस्वी व्यक्तियों को मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2015-16 का ‘यश भारती सम्मान’ प्रदान किया।
  • विभूतियों को सम्मानित करने का समारोह डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय परिसर स्थित, डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित किया गया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुमारी अंजली मिश्र को ‘अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार वर्ष 2015-16 से सम्मानित किया।
  • जौनपुर के मूल निवासी एवं प्रसिद्ध गीतकार और संगीतकार समीर अंजान को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इस बार यश भारती पुरस्कार से निम्न विशेष व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है-
  • शास्त्रीय गायक-उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, इतिहासकार-प्रो. इरफान एवं प्रो. गिरिजा शंकर।
  • लोक गायिका कमला श्रीवास्तव, चिकित्सक-डॉ. नरेश त्रेहन, डॉ. (प्रो.) रविकांत, डॉ. सुभाष गुप्ता तथा डॉ. (ब्रिगेडियर) टी. प्रभाकर।
  • एथलीट-विजय सिंह चौहान, हास्य-व्यंग-प्रो. अशोक चक्रधर, नौकायन-मेजर अशोक कुमार सिंह, गायिका-सुरभि रंजन।
  • संस्कृत साहित्य एवं दर्शन-डॉ. नाहीद आबिदी (लेखिका), कथक-कुमकुम आदर्श (नृत्यांगना),।
  • फिल्म निर्देशक-विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप एवं सुधीर मिश्रा।
  • पर्वतारोहण-अपर्णा कुमार तथा अरूणिमा सिन्हा, बैडमिंटन-अभिन्न श्याम गुप्ता, कुश्ती सुनील कुमार राणा, घुड़सवारी-स्थवी अस्थाना।
  • हास्य अभिनय-राजू श्रीवास्तव, गायक- इकबाल अहमद सिद्दीकी, उर्दू-शायर एवं लेखक-अनवर अहमद (अनवर जलालपुरी)
  • हस्तशिल्पी-चक्रेश कुमार जैन, शायर एवं शिक्षाविद-डॉ.नवाज देवबंदी, साहित्यकार-डॉ. सुनील जोशी, इमरान खान एवं गोपाल चतुर्वेदी।
  • हॉकी-जगबीर सिंह (खिलाड़ी) पावर लिफ्टर- सिद्दीकी।
  • पत्रकारिता-हेमंत शर्मा, पत्रकारिता एवं साहित्य-मधुकर त्रिवेदी, गायक-गुलशन भारती, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पार्श्व गायक/संगीत निर्देशक-अंकित तिवारी।
  • एथलीट-सुधा सिंह (धाविका), लॉन-बॉल्स-मनु कुमारी पाल, निशानेबाज-सर्वेश यादव, शतरंज-वजीर अहमद खां।
  • उल्लेखनीय है कि अहिल्या बाई होल्कर पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र तथा यश भारती सम्मान के तहत 11 लाख रुपये का चेक, शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1994-1995 में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में यश भारती सम्मान प्रारंभ किया गया था। जिससे अब तक 141 विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यश भारती एवं उ.प्र. के पद्म सम्मान से अलंकृत महानुभावों को 50 हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जा रही है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-2e6035c4-0a9c-4e9b-8812-8b36949a0079.pdf
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=2686
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/cm-akhilesh-honours-these-by-giving-yash-bharti/articleshow/51493335.cms
http://www.livehindustan.com/news/uttarpradesh/article1-lack-of-figures-in-up-akhilesh-521826.html