‘मो सरकार’ योजना में कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग शामिल

Odisha Agriculture department comes under Mo Sarkar programme
प्रश्न-12 दिसंबर, 2019 को किस प्रदेश की सरकार ने अपनी ‘मो सरकार’ योजना में कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग को शामिल किया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 12 दिसंबर, 2019 को ओडिशा सरकार ने 5T पहल के विस्तार के रूप में ‘मो सरकार’ योजना में कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग को शामिल किया।
  • मो सरकार योजना को 2 अक्टूबर, 2019 को लांच किया गया था जिसे मेरी सरकार भी कहा जाता है।।
  • शुरुआत में इस योजना में गृह और स्वास्थ्य विभाग को शामिल किया गया था।
  • 5 T सूत्र में (Teamwork, Technology, Transparancy, Time leading to Transformation) शामिल है।
  • मो सरकार योजना का उद्देश्य विभिन्न सरकारी कार्यालयों में आने वालो लोगों को सम्मान के साथ सेवा प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग को शामिल करने का उद्देश्य किसानों की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ उन्हें प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान करना है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/odisha-agriculture-department-comes-under-mo-sarkar-programme/1684341

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-agriculture-department-comes-under-mo-sarkar-programme-119121201660_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhubaneswar/odisha-govt-includes-agriculture-department-under-mo-sarkar-initiative/articleshow/72495541.cms

https://www.aninews.in/news/national/general-news/odisha-govt-includes-agriculture-and-farmers-empowerment-dept-in-mo-sarkar-scheme20191213084405/