मोहम्मद हसनैन

Mohammad Hasnain
प्रश्न-निम्नलिखित में से कौन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं?
(a) मोहम्मद हसनैन
(b) जसप्रीत बुमराह
(c) विजय शंकर
(d) लसिथ मलिंगा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
  • 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका तथा शेहान जयसूर्या को श्रीलंका के विरुद्ध पाकिस्तान में खेली जा रही टी-20 शृंखला के पहले मैच में आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
  • ध्यातव्य है हसनैन से पूर्व यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के नाम था जिन्होंने 20 वर्ष 157 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/pakistan-pacer-mohammad-hasnain-youngest-cricketer-hat-trick-t20i-pak-vs-sl-1606567-2019-10-05

http://www.newindianexpress.com/sport/cricket/2019/oct/05/pakistan-pacer-mohammad-hasnain-youngest-player-to-take-t20i-hat-trick-2043718.html

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/sri-lanka-in-pakistan/pakistan-pacer-mohammad-hasnain-becomes-youngest-to-take-t20i-hat-trick/articleshow/71459260.cms