मैरिसियो मैक्री

mauricio-macri

प्रश्न-हाल ही में अर्जेन्टीना के नए राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए मैरिसियो मैक्री किस राजनीतिक दल से संबद्ध हैं?
(a) रिपब्लिकन प्रपोजल पार्टी
(b) फ्रंट फॉर विक्ट्री
(c) सौशलिस्ट पार्टी
(d) फ्रीमैन ऑफ साउथ मूवमेंट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2015 को विपक्षी अनुदारवादी दल रिपब्लिकन प्रपोजल पार्टी के उम्मीदवार मैरिसियो मैक्री ने अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया।
  • मैरिसियो मैक्री के विजय के साथ अर्जेन्टीना में 12 वर्षों से चले आ रहे वामपंथी सरकार का अन्त हो गया।
  • 23 नवम्बर, 2015 तक 80.89% मतों की गणना में मैरिसियो मैक्री ने 51.40% मत प्राप्त कर राष्ट्रपति का निर्वाचन जीत लिया।
  • विपक्षी उम्मीदवार डैनियल सिओली द्वारा 48.60% मत प्राप्त किया गया।
  • राजनीति में प्रवेश से पूर्व मैक्री लंबे समय तक व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय रहे।
  • राष्ट्रपति निर्वाचित होने के पूर्व मैक्री अर्जेंटीना के संसद के सदस्य थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://elecciones.gob.ar/articulo_sub_sub.php?secc=2&sub_secc=9&sub_sub_secc=72
http://www.economist.com/blogs/graphicdetail/2015/11/mauricio-macri-elected-argentinas-next-president
http://www.reuters.com/article/2015/11/23/us-argentina-election-idUSKBN0TB0XJ20151123#txmzKkJK11M6jZyG.97
http://www.patrika.com/news/miscellenous-world/mauricio-macri-wins-presidential-election-in-argentina-1136020/
http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151123_mauricio_macri_won_argentina_election_dil