मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स-2015

Mexican Grand Prix - 2015

प्रश्न-मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) वाल्टेरी बोटास
(c) निको रोसबर्ग
(d) सेबेस्टियन वेट्टल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सत्र 2015 का 17वां फार्मूला वन रेस मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स 1 नवंबर 2015 को मैक्सिको सिटी में संपन्न हुआ।
  • मर्सिडीज टीम के जर्मन चालक निको रोसबर्ग ने 1 घटा, 42 मिनट, 35.038 सेकेंड में रेस पूरा कर खिताब जीता।
  • जबकि मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुईस हैमिल्टन व विलियम्स टीम के चालक वाल्टेरी बोटास (फिनलैंड) ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • रोसबर्ग ने सत्र 2015 का यह चौथा जबकि कुल 12 वां फार्मूला वन रेस का खिताब जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.formula1.com/content/fom-website/en/championship/results/2015-race-results/2015-mexico-results/race.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Mexican_Grand_Prix