मेकमाइट्रिप और एएसआई में समझौता

MakeMyTrip partners with Archaeological Survey of India for online bookings for 116 historical monuments
प्रश्न-15 जुलाई, 2019 को ऑनलाइन यात्रा फर्म मेकमाइट्रिप ने देशभर में कितनी ऐतिहासिक इमारतों और साइटों की ऑनलाइन बुकिंग हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) 85
(b) 105
(c) 110
(d) 116
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
    null
  • 15  जुलाई, 2019 को ऑनलाइन यात्रा फर्म में कमाइट्रिप ने देशभर में 116 ऐतिहासिक इमारतों और साइटों की ऑनलाइन बुकिंग हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत मेकमाइट्रिप और एएसआई के संरक्षण के तहत आने वाले ऐतिहासिक इमारतों के लिए ऑनलाइन बुकिंग रे गेटवे उपलब्ध कराएगा।
  • इन स्मारकों में ताजमहल, लालकिला, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, खजुराहो मंदिर, चारमीनार, गोलकुंडा का किला आदि शामिल हैं।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के ऐतिहासिक धरोहरों के लिए पर्यटन को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने हेतु पर्यटन हित धारकों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • इस साझेदारी के तहत लोगों को ई-टिकट बुकिंग सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/business/2019/jul/15/makemytrip-partners-with-archaeological-survey-of-india-for-online-bookings-for-116-historical-monum-2004184.html