मुख्यमंत्री मदद योजना

प्रश्न-9 अगस्त, 2019 को किस राज्य में आदिवासी परिवार में बच्चे के जन्म और परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री मदद योजना शुरू की गई है?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 अगस्त, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘मुख्यमंत्री मदद योजना’ का शुभारंभ किया।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार आदिवासी परिवार में बच्चे के जन्म और परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर सहायता प्रदान करेगी।
  • योजनान्तर्गत आदिवासी परिवार में लड़का या लड़की के जन्म पर परिवार को राज्य सरकार 50 किग्रा. चावल अथवा गेंहू प्रदान करेगी।
  • यदि आदिवासी परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो राज्य सरकार उस परिवार को 100 किग्रा. चावल अथवा गेंहू प्रदान करने के साथ-साथ खाना पकाने हेतु बड़े बर्तन भी उपलब्ध कराएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190809N6&LocID=1&PDt=8/9/2019

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190809N2&LocID=1&PDt=8/9/2019