मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना

Decision to implement Mukhya Mantri Karmchari Swasthya Bima Yojana
प्रश्न-4 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का निर्णय किया गया। इस योजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजनांतर्गत लगभग 12.55 लाख कर्मचारी अधिकारी लाभान्वित होंगे।
(b) सामान्य उपचारों के लिए प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
(c) गंभीर उपचारों के लिए 10 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
(d) यह योजना 1 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 4 जनवरी, 2020 को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने का निर्णय किया गया।
  • इस योजनांतर्गत लगभग 12.55 लाख कर्मचारी/अधिकारी लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी नियमित शासकीय कर्मचारी, सभी संविदा कर्मचारी, शिक्षक संवर्ग, सेवानिवृत्त कर्मचारी, नगर सैनिक, आकस्मिक निधि से वेतन प्राप्तकर्ता पूर्णकालिक कर्मचारी और राज्य की स्वशासी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
  • इसके अलावा यह योजना निगम/मंडलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों हेतु वैकल्पिक होगी।
  • इस योजनांतर्गत बाह्य रोगी (ओपीडी) के रूप में प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये तक का निःशुल्क उपचार अथवा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा।
  • योजनांतर्गत सामान्य उपचारों हेतु प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये और गंभीर उपचारों के लिए 10 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सरकार उपलब्ध कराएगी।
  • 10 लाख से अधिक के उपचार हेतु राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा विशेष अनुमति प्रदान की जा सकेगी।
  • यह योजना 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20200104N7&LocID=1&PDt=1/4/2020