मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति हेतु समझौता

Defence Ministry signs MoU with IPFC and NRDC
प्रश्न-नई दिल्ली में मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति की शुरूआत कब की गई थी?
(a) 15 जनवरी, 2015
(b) 27 फरवरी, 2016
(c) 10 अप्रैल, 2017
(d) 27 नवंबर, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति को बढ़ावा देने हेतु बौद्धिक संपदा सुविधा सेल (IPFC-Intellectual Property Facilitation Cell), रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय रक्षा अनुसंधान विकास निगम (NRDC-National Research Development Corporation) के बीच एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • उद्देश्य-भारतीय रक्षा उद्योग में नवाचार और बौद्धिक संपदा अधिकारों की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में रक्षा मंत्रालय के प्रयासों के लिए एक प्रमुख पूरक प्रदान करना है।
  • मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति का शुभारंभ 27 नवंबर, 2018 को नई दिल्ली में किया गया था।
  • इस मिशन का उद्ददेश्य स्वदेशी रक्षा उद्योग में बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR-Intellectual Property Right) की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
  • इस कार्यक्रम के समन्वय और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA Directorate General of Quality Assurance) को प्रदान की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Defence-Ministry-signs-MoU-with-IPFC-and-NRDC&id=368317

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191524