मिलान-2020

Navy to host multi-lateral exercise
प्रश्न-मार्च, 2020 में बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘मिलान’ (MILAN) कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) विशाखापत्तनम
(b) कोचीन
(c) अंडमान निकोबार
(d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 15 अगस्त, 2019 को ईस्टर्न नेवल कमांड (ENC) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ अतुल कुमार जैन ने बताया कि मार्च, 2020 में बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘मिलान’ (MILAN) ‘विशाखापत्तनम’ में आयोजित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि ‘मिलान’ एक द्विवार्षिक बहुपक्षीय नौसैन्य अभ्यास है जो समुद्री सहयोग और मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के क्षेत्र में विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए क्षेत्र के तटीय नौसेनाओं के लिए एक मंच बनाने के लिए विकसित किया गया है।
  • इसके अलावा, मिलान सामाजिक, सांस्कृतिक और पेशेवर बातचीत, सौहार्द, समुद्री सहयोग को बढ़ावा देने और अंतर संचालनीयता मानवीय मिशन के दौरान के लिए एक प्रभावी मंच है।
  • ‘मिलान’ नौसैन्य अभ्यास का पहला संस्करण वर्ष 1995 में आयोजित किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व यह नौसैन्य अभ्यास 6-13 मार्च, 2018 के मध्य अंडमान एवं निकोबार कमांड पोर्ट ब्लेयर में आयोजित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiannavy.nic.in/node/23635

http://www.uniindia.com/indian-navy-to-host-multilateral-naval-exercise-at-visakhapatnam-in-2020-vice-admiral/south/news/1699082.html