माली के नए प्रधानमंत्री

Mali appoints new PM
प्रश्न-मई, 2019 में माली का नया प्रधानमंत्री किसे बनाया गया है?
(a) मोसा मारा
(b) बौबोऊ सिस्से
(c) मोडिबो सिडीबी
(d) सौमला सिस्से
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5 मई, 2019 को माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बोबाकर केटा ने बौबोऊ सिस्से के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की घोषणा की।
  • राष्ट्रपति ने 22 अप्रैल, 2019 को पूर्व वित्तमंत्री बौबोऊ सिस्से को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।
  • प्रधामनंत्री के तहत 37 सदस्यों की नई कार्यकारिणी गठित की गई है।
  • विगत सप्ताह सिस्से ने विपक्ष और बहुमत प्राप्त पार्टी के प्रतिनिधियों के राजधानी बमाकों में एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
  • ज्ञातव्य है कि 18 अप्रैल को माली के तत्कालीन प्रधानमंत्री सौमेटलोऊ बौबेये मैगा ने मंत्रिमंडल सहित अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
  • 23 मार्च, ओगोसागौ गांव में हुए नरसंहार में फुलानी हेरिंग समुदाय के 160 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।
  • इस हिंसा को रोकने में नाकाम रहने के कारण उन्हें दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.news18.com/news/world/malis-president-names-new-government-under-pm-boubou-cisse-after-protests-2130597.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/04/mali-pm-appointed-ogossagou-massacre-190422143413221.html