मालाबार नौसैन्य अभ्यास-2017

MALABAR-17

प्रश्न-हाल ही में शुरू हुए ‘अभ्यास मालाबार-2017’ के 21वें संस्करण में किन देशों की नौसेनाएं भाग ले रही हैं?
(a) भारत, इस्राइल एवं अमेरिका
(b) भारत, अमेरिका एवं जापान
(c) भारत, रूस एवं श्रीलंका
(d) भारत, अमेरिका एवं म्यांमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-17 जुलाई, 2017 के मध्य अभ्यास मालाबार-2017 के 21वें संस्करण का आयोजन बंगाल की खाड़ी में किया जा रहा है।
  • इस त्रिपक्षीय अभ्यास सत्र में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के साथ ‘जापान नौसैन्य स्वरक्षक बल’ (JMSDF) भाग ले रही है।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य तीनों देशों की नौसेनाओं के बीच परस्पर कार्यक्षमता को बढ़ावा और समुद्री सुरक्षा संचालनों के लिए प्रक्रियाओं की आम सूझ-बूझ को विकसित करना है।
  • 10-13 जुलाई, 2017 को मध्य अभ्यास मालाबार-17 के हार्बर फेज का आयोजन चेन्नई में होगा जबकि सी फेज का आयोजन 14-17 जुलाई, 2017 के मध्य समुद्र में होगा।
  • अभ्यास मालाबार-2017 के दौरान भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रामादित्य, निर्देशित मिसाइल विध्वंशक ‘रनवीर’ स्वदेश निर्मित स्टील्थ फ्रिग्रेट्स ‘शिवालिक’ और ‘शह्याद्रि’, सिंधुकोष वर्ग की पनडुब्बी लांग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट पी8 आई (P8I) आदि कर रहे हैं।
  • अमेरिकी नौसेना का प्रतिनिधित्व निमिट्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के जहाज और अमेरिका के 7वें बेड़े की अन्य इकाइयों सहित विभिन्न हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी, समुद्री गश्ती विमान आदि कर रहे है।
  • जापानी नौसेना का प्रतिनिधित्व विमान वाहक पोत इजूमो (JS IZUMO), जेएस साजानमी (JS Sazanami) पोत जो कि एसएच 60K हेलीकॉप्टर वाहक है। एक मिसाइल विध्वंशक जिसमें एसएच 60K हेलीकॉप्टर एकीकृत है, कर रहे है।
  • गौरतलब है कि वर्ष 1992 में शुरू हुआ ‘अभ्यास मालाबार’ भारत और अमेरिकी नौसेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास है जिसमें जापान आमंत्रित भागीदार है।
  • ज्ञातव्य है कि 10-17 जून, 2016 के मध्य ‘अभ्यास मालाबार के 20वें संस्करण का आयोजन पश्चिमी प्रशांत महासागर के साबेबो क्षेत्र (जापान) में हुआ था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167276
https://www.indiannavy.nic.in/content/exercise-malabar-2016
http://www.c7f.navy.mil/Media/News/Display/Article/1214896/indian-japanese-and-us-maritime-forces-to-participate-in-exercise-malabar-2017/platform/hootsuite/
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/malabar-2017-india-kicks-off-naval-exercise-with-us-japan/articleshow/59528533.cms