मातृत्व लाभ कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ राज्य

best performing states under maternity benefit programme

प्रश्न-दिसंबर, 2018 में मातृत्व लाभ कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन राज्य कौन-कौन से हैं?
(a) आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(b) पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश
(c) केरल, तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(d) तेलंगाना, दिल्ली एवं गोवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2018 को मातृत्व लाभ कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन राज्य क्रमशः आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं। (31 अक्टूबर, 2018 तक)
  • इसकी जानकारी 21 दिसंबर, 2018 को वीरेंद्र कुमार राज्य मंत्री, महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने लोक सभा में एक प्रश्न के जवाब में दिया।
  • पीएमएमवीवाई (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana: PMMVY) एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसमें केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मध्य 60:40 का अनुपात है।
  • पूर्वोत्तर के आठ राज्यों और तीन हिमालयी राज्यों के लिए केंद्र के मध्य अनुपात 90:10 है।
  • केंद्र शासित प्रदेशों के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय सहायता है।
  • पीएमएमवीवाई के तहत प्रत्येक वर्ष लगभग 51.70 अभ्यर्थी योजना का लाभ उठाते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पीएमएमवीवाई योजना के तहत वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 में लगभग 2,048.59 करोड़ रुपये राज्यों को और 369.31 करोड़ रुपये का अनुदान सहायता राशि केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान किया गया।

लेखक-रमेश चंद

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/nation/2018/dec/21/andhra-himachal-madhya-pradesh-best-performing-states-under-maternity-benefit-programme-wcd-1914743.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/andhra-himachal-and-madhya-pradesh-best-performing-states-under-maternity-benefit-programme-wcd-118122100907_1.html
https://www.businesstoday.in/pti-feed/andhra-himachal-and-madhya-pradesh-best-performing-states-under-maternity-benefit-programme-wcd/story/303137.html
http://www.wcd.nic.in/award