महिला यात्रियों के लिए पिंक कोच

NFR introduces pink coaches for women passengers
प्रश्न-जुलाई, 2019 में किस रेलवे जोन ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए आठ ट्रेनों में कुछ पिंक कोच लगाए गए हैं, का परिचालन शुरू कर दिया है?
(a) पूर्वोत्तर रेलवे
(b) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(c) दक्षिण पूर्व रेलवे
(d) दक्षिण पश्चिम रेलवे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) जोन ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए रंगिया डिवीजन की आठ ट्रेनों में कुछ पिंक कोच लगाए हैं, जिसका परिचालन शुरू कर दिया गया है।
  • यह रंग महिला यात्रियों को भीड़-भाड़ के समय कोचों को आसानी से पहचानने में मददगार होगा।
  • पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे को उम्मीद है, इस नई पहल से महिलाओं की सुरक्षा में वृद्धि होगी।
  • रेलवे अधिकारी इस प्रणाली हेतु रेलवे पुलिस  बल (RPF) और टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती करेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/nfr-introduces-pink-coaches-for-women-passengers-119072800534_1.html

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/aug/02/guwahati-diary-northeast-frontier-railway-introduces-pink-coaches-for-women-2012881.html