महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली स्पिन गेंदबाज

प्रश्न-12 मई, 2019 को किस महिला स्पिन गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने की उपलब्धि प्राप्त कर ली?
(a) सना मीर
(b) अनीशा मोहम्मद
(c) लीसा स्थालेकर
(d) सुधा पांडे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 मई, 2019 को पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और स्पिन गेंदबाज सना मीर, महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली स्पिन गेंदबाज बन गईं।
  • सना ने ICC महिला चैंपियनशिप, के एक मैच में द. अफ्रीका की सुने लुस (Sune Lus) को आउट कर यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • सना के 118वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यह 147वां विकेट था।
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लीसा स्थालेकर और वेस्टइंडीज की अनीशा मोहम्मद (दोनों 146 विकेट) को पीछे छोड़ा।
  • सना अब महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।
  • उनसे आगे भारत की झूलन गोस्वामी (218 विकेट) ऑर ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिटजपैट्रिक (180 विकेट) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sportstar.thehindu.com/cricket/sana-mir-highest-womens-odi-wickets-pakistan-shahi-afridi-controversy-sexist-remarks/article27129083.ece