भारत-सीरिया के मध्य समझौता

India, Syria to hold ministerial meeting

प्रश्न-हाल ही में भारत एवं सीरिया के द्वारा किस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) सूचना एवं प्रौद्योगिकी
(b) कला एवं साहित्य
(c) क्रूड ऑयल
(d) कृषि प्रौद्योगिकी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में भारत एवं सीरिया के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता सूचना एवं प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता के लिए भारत-सीरिया नेक्स्ट जेनरेशन सेंटर के उन्नयन के लिए किया गया।
  • समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य मौजूदा भारत-सीरिया सूचना और प्रौद्योगिकी के उत्कृष्टता केंद्र को सूचना और प्रौद्योगिकी में उत्कृष्टता के नेक्स्ट जेनरेशन सेंटर (नेक्सजेन-आईएससीईआईटी) में अपग्रेड करना है।
  • नेक्सजेन-आईएससीईआईटी ‘प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दें’ की अवधारणा पर कार्य करेगा।
  • इसके साथ ही यह ई-सामग्री, विशेषज्ञ व्याख्यान के वेब-कास्ट, सामग्री उन्नयन ग्रेड, एक्सपर्ट लेक्चर के वेब कास्ट, सामग्री के उन्नयन आदि तक पहुंच के लिहाज से जरूरी हैंड-होल्डिंग सुविधाओं से समर्थित होगा।
  • इस समझौता ज्ञापन से सीरिया के आईटी सेक्टर में तेजी से विस्तार होगा, जो विविध क्षेत्रों में लाभ प्रदान करेगा।
  • ध्यातव्य है कि भारत और सीरिया ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित राजनीतिक संबंध रखते हैं।
  • इसके साथ ही इन दोनों देशों ने इस संबंध को कई क्षेत्रों में और गहरा बनाने तथा विविधता लाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

लेखक-सुनीत कुमार द्विवेदी