भारत में तेंदुए की प्रथम गणना रिपोर्ट जारी

Leopard in India continue to report first calculation

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस वन्यजीव की पहली गणना रिपोर्ट जारी की गई?
(a) तेंदुआ
(b) हाथी
(c) जंगली गधा
(d) गैंडा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 से 4 सितंबर, 2015 के मध्य भारतीय वन्यजीव संस्थान के 29वें वार्षिक शोध सेमिनार में पहली बार ‘तेंदुए’ की गणना रिपोर्ट जारी की गई।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 की बाघ गणना के समय ही पहली बार तेंदुए की भी गणना की गई।
  • गौरतलब है कि तेंदुए की यह गणना पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर बाघ आवासित राज्यों तक ही सीमित थी।
  • गैर-बाघ आवासित राज्यों जैसे हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा या पंजाब को इस जनगणना में शामिल नहीं किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि वर्तमान में 14 राज्यों में बाघ आवासित जंगलों में तेंदुआ की संख्या 7910 है।
  • संपूर्ण भारत में तेंदुओं की कुल संख्या 12000 से 14000 तक होने का अनुमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://tigertribe.net/2015/09/20/india-has-12-to-14-thousand-leopards/
http://timesofindia.indiatimes.com/home/environment/flora-fauna/Finally-India-gets-a-count-of-its-leopard-numbers-12000-14000/articleshow/48850420.cms
http://aajtak.intoday.in/story/finally-india-gets-a-count-of-its-leopard-numbers-12000-14000-1-831956.html?storyrating