भारत-नीदरलैंड विदेश कार्यालय परामर्श

प्रश्न-अक्टूबर, 2016 में नई दिल्ली में आयेाजित होने वाले 25वें सीआईआई-डीएसटी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कौन देश भागीदार देश के रूप में शामिल होगा?
(a) स्वीडन
(b) फ्रांस
(c) नीदरलैंड
(d) फिनलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 को भारत और नीदरलैंड के बीच विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • भारत और नीदरलैंड ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु सहमति व्यक्त की।
  • दोनों देशों ने राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।
  • इसके अलावा दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मंचो पर सहयोग सहित क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
  • भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम ए. गीतेश सरमा और डच पक्ष का नेतृत्व सुश्री जोहाना (योका) ब्रैंडट, महासचिव, विदेश मंत्रालय ने किया।
  • अक्टूबर, 2019 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 25वें सीआईआई-डीएसटी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में नीदरलैंड भागीदार देश होगा।
  • दोनों पक्षों ने उच्चस्तरीय स्तर सहित सभी स्तरों पर सतत आदान-प्रदान के महत्व को रेखांकित किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/31214/IndiaNetherlands+Foreign+Office+Consultations