भारत-दक्षिण कोरिया के बीच समझौता

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच कितने समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा (21-22 फरवरी, 2019) के दौरान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 6 समझौता-ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और कोरिया एक्सप्रेस वे कॉरपोरेशन के बीच भारत में सड़क और परिवहन अधोसंरचना विकास परियोजनाओं में द्विपीक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा सड़क और परिवहन के क्षेत्र में तकनीकी और संस्थागत ज्ञान विनिमय की सुविधा प्रदान करने हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • राजकुमारी सुरीरत्ना (हूर ह्वांग-ओक) की स्मृति में संयुक्त डाक टिकट जारी करने हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • कोरिया प्लस नामक संगठन के सतत संचालन हेतु दोनों देशों के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत दक्षिण कोरिया में ‘डीडी इंडिया चैनल’ का तथा भारत में केबीएस वर्ल्ड चैनल का प्रसारण किया जाएगा।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/bilateral-documents-hi.htm?dtl/31077/List_of_MoUsDocuments_signed_between_India_and_the_Republic_of_Korea_during_the_State_Visit_of_Prime_Minister_to_the_Republic_of_Korea