भारत-चिली में समझौता

प्रश्न-2 अप्रैल, 2019 को भारत और चिली के बीच तीन क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ? विकल्प में कौन-सा क्षेत्र इसमें शामिल नहीं है?
(a) खनन
(b) संस्कृति
(c) दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण
(d) विनिर्माण
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 अप्रैल, 2019 को भारत और चिली के मध्य तीन क्षेत्रों में सहयोग हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह तीनों समझौता ज्ञापन खनन क्षेत्र, संस्कृति और दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित है।
  • ये समझौते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की चिली यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित हुए।
  • चिली की यात्रा पर गए भारतीय राष्ट्रपति ने चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ आपसी-हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
  • भारत और चिली ने सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने और उसे समाप्त करने के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
  • दोनों देश रक्षा क्षेत्र में अन्य सहयोग और अवसर खोजने पर भी सहमत हुए।
  • चिली ने वैध अमेरिकी बीजा धारक भारतीयों को वीजामुक्त प्रवेश की अनुमति देने की घोषणा की।
  • राष्ट्रपति ने भारत-चिली व्यापार फोरम में भाग लिया और चिली विश्वविद्यालय के युवा वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया।
  • ज्ञातव्य है कि चिली लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भारत का छठां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।
  • राष्ट्रपति तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में चिली पहुंचे थे। इससे पूर्व उन्होंने बोलिविया क्रोएशिया का दौरा किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1569978