भारत-ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट शृंखला-2015

India-Australia hockey Test series -2015

प्रश्न-भारत ऑस्ट्रेलिया हॉकी टेस्ट शृंखला 2015 (पुरुष) का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) अनिर्णित (Draw)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-23 नवंबर, 2015 के मध्य ऑस्ट्रेलिया पुरुष हॉकी टीम भारतीय दौरे पर रही।
  • इस दौरान भारत व ऑस्ट्रेलिया पुरुष हॉकी टीम के मध्य छत्तीसगढ़, (भारत) तीन मैच खेला गया।
  • 23 नवंबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ में खेले गये तीसरे व अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराकर जीता, किन्तु पेनाल्टी शूट आउट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से हराकर शृंखला 2-0 से जीत लिया।
  • शृंखला में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह जबकि ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के कप्तान मार्कनोल्स थे।
  • उल्लेखनीय है कि शृंखला के अंतिम मैच में भारत के रूपिन्दर पाल सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कॅरियर का 50वां गोल किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://hockeyindia.org/images/stories/2013/12/Indiavs-Australia-2.pdf
http://hockeyindia.org/news/india-wins-third-test-in-a-theatrical-finish.html
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/hockey/top-stories/Indian-hockey-team-wins-3rd-Test-but-lose-series-to-Australia/articleshow/49896862.cms
http://abpnews.abplive.in/sports/2015/11/23/article762703.ece/India-Lose-Hockey-Series-After-Shootout-With-Mighty-Australia