भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम की पहली कार्यशाला

प्रश्न-मार्च 2019 में भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम की पहली कार्यशाला का आयोजन संयुक्त राज्य अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी और किसने पैसेफिक नार्थ वेस्ट नेशनल लैबोरेटरी के सहयोग से किया?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) परमाणु ऊर्जा विभाग
(c) ऊर्जा मंत्रालय
(d) नीति आयोग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2019 को भारत ऊर्जा प्रारूपण फोरम (India Energy Modelling Forum: IEMF) की पहली कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस कार्यशाला का आयोजन नीति आयोग और संयुक्त राज्य अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (United States Agency for International Development : LUSAID) ने पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट नेशनल लैबोरेटरी के सहयोग से किया।
  • भारत ऊर्जा प्रसारण फोरम (आईईएमएफ) ऊर्जा तथा पर्यावरण के मुद्दों पर विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक मंच प्रदान करता है।
  • कार्यशाला में आयोजित 8 विशेषज्ञों सत्रों में भारत केन्द्रित ऊर्जा प्रारूपण पर विचार -विमर्श किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189418
http://www.uniindia.com/first-workshop-on-india-energy-modelling-forum-held/business-economy/news/1528592.html