भारत-इंग्लैंड महिला टी-20 शृंखला, 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की शृंखला इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीत ली। शृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) एकता बिष्ट
(b) कैथरीन ब्रंट
(c) डैनिएले व्याट
(d) स्मृति मंधाना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-9 मार्च, 2019 के मध्य इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय दौरे के दौरान 3 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की शृंखला खेली।
  • इंग्लैंड ने शृंखला क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से जीत ली।
  • टी-20 शृंखला का दूसरा मैच महिला अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का 600वां मैच था।
  • शृंखला में सर्वाधिक 123 रन बनाने वाली डैनिएले व्याट (इंग्लैंड) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • टी-20 शृंखला में भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना थीं जबकि इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व हीथर नाइट ने किया।
  • भारतीय महिला टी-20 टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट (Injury) के चलते इस शृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सकीं और उनकी जगह हरलीन देओल को टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने अपने कॅरियर का अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/sport/cricket/2019/mar/09/indian-women-gift-england-third-womens-t20-match-lose-series-0-3-1948958.html
https://www.cricbuzz.com/cricket-scores/22243/indw-vs-engw-3rd-t20i-england-women-tour-of-india-2019