भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के नए कोच

India women’s boxing coach

प्रश्न-जनवरी, 2019 में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शिव सिंह
(b) मोहम्मद अली कमर
(c) करन सिंह थापा
(d) मोहम्मद रहमान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने भारतीय मुक्केबाजी महिला टीम का मुख्य कोच मोहम्मद अली कमर को नियुक्त किया।
  • वह इस पद पर शिव सिंह का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • मोहम्मद अली कमर इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा कोच हैं।
  • मोहम्मद अली कमर ने वर्ष 2002 में मैनचेस्टर में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता था।
  • खेलों में उत्कृष्ट योगदान हेतु उन्हें अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/sport/other/2019/jan/21/youngest-coach-qamar-focussed-on-teamwork-in-second-innings-1927900.html
https://scroll.in/field/909535/cwg-gold-medallist-mohammed-ali-qamar-becomes-youngest-india-womens-boxing-coach
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/boxing/indian-boxings-first-cwg-gold-medallist-mohammed-ali-qamar-named-womens-chief-coach/articleshow/67538328.cms